शुक्रवार, 6 जुलाई 2012

स्वागत है
गली गली में
क्योंकि दिल्ली है जनाब

ये शहरे दिल्ली
बड़े दिल वालों का शहर
सोने जैसे दिल वालों का
हालांकि आजकल तबीयत कुछ नासाज़ दिखती है इसकी
इस हालत पर दिल तो हमारा ही दुखता है न
आखिर शहर है हमारा
जिसने लाखों को अपनाया है
कई बार उजड़ने के बावजूद
यह बसता रहा फिर फिर
और यहाँ आशियाना आबाद होता रहा दिल का
जियो दिल्ली
जियो
कुछ कर तो न पाए अब तक तेरे लिए ऐ मिरे प्यारे शहर
पर हो सका तो तेरे खूबसूरत अक्स को दिखाने की एक कोशिश ज़रूर करेंगे
दिल दिया दिल्ली तुझको
सच में तेरी गलियाँ छोड़कर जाने को दिल नहीं करेगा कभी
क्योंकि तेरी गली गली गोल्ड है।. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें