सोमवार, 9 जुलाई 2012

रामबाबू जी की चाय की दुकान गली में घुसते ही है दाहिनी तरफ। और सूरजभान जी अपनी रबड़ी और कलाकंद के मामले में किसी और पर भरोसा नहीं करते खुद ही बनाते हैं तभी तो है उनकी दुकान के कलाकंद का अपना ही आनंद। 

तो जी इस तरह हो गया पहला शो। यह था कूचा पाती राम का रुपहला शो जिसकी तरफ खुला था पहला झरोखा गली गली गोल्ड का। कूचा पाती राम के बाशिंदों को बधाई।


पहला शो हुआ 7 जुलाई 2012 को

सुनिए गली गली गोल्ड ए आई आर एफ  एम गोल्ड 106.4 मेगाहर्ट्ज़ पर हर शनिवार शाम 7 बजकर 10 मिनट से 8 बजे तक 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें